होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tezaab Remake: Kartik Aaryan-Shraddha Kapoor जबड़े से इन एक्टर्स ने निकाली 100 करोड़ी मूवी!! जानें नाम

Ranveer-Janhvi in Tezaab Remake: लेटेस्ट बज के मुताबिक कलाकार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) तेजाब रीमेक (Tezaab Remake) में कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर की जगह लेने के लिए तैयार हैं। निर्माता मुराद खैतान जल्द ही तेजाब का रीमेक शुरू करेंगे, जिसमें रणवीर-जाह्नवी पहली बार रोमांस करते दिखाई देंगे।

Tezaab Remake: Kartik Aaryan-Shraddha Kapoor जबड़े से इन एक्टर्स ने निकाली 100 करोड़ी मूवी!! जानें नामTezaab Remake: Kartik Aaryan-Shraddha Kapoor जबड़े से इन एक्टर्स ने निकाली 100 करोड़ी मूवी!! जानें नामTezaab Remake: Kartik Aaryan-Shraddha Kapoor जबड़े से इन एक्टर्स ने निकाली 100 करोड़ी मूवी!! जानें नाम

Tezaab Remake: Kartik Aaryan-Shraddha Kapoor जबड़े से इन एक्टर्स ने निकाली 100 करोड़ी मूवी!! जानें नाम

Ranveer-Janhvi in Tezaab Remake: बॉलीवुड के गलियारों से कुछ वक्त पहले यह खबर सामने आई थी कि निर्माता मुराद खैतानी ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म तेजाब के रीमेक राइट्स खरीदे हैं। मुराद खैतानी को लगता है कि तेजाब की कहानी आज के वक्त के लिए भी ठीक है। मुराद खैतानी तेजाब को कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर के साथ रीमेक करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने दोनों कलाकारों से बात भी की थी लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक निर्माता ने प्लाम में थोड़ा बदलाव किया है।

बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मुराद खैतानी ने फिल्म तेजाब को रीमेक करने के लिए कमर कस ली है लेकिन वो अब इसे कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर के साथ नहीं बनाएंगे। मुराद खैतानी ने तेजाब को रीमेक करने के लिए रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर से बात की है। मेकर्स ने अभी तक इन खबरों पर पक्की मुहर नहीं लगाई है लेकिन माना जा रहा है कि रणवीर सिंह और जाह्नवी कपूर जल्द ही तेजाब रीमेक को आधिकारिक रूप से साइन कर लेंगे।

मुराद खैतानी ने तेजाब रीमेक के बारे में बात करते हुए कहा है, ‘तेजाब एक आइकॉनिक मूवी है, जिसकी कहानी को आज के परिवेश के मुताबिक पेश किया जा सकता है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया था। अगर तेजाब की कहानी को आज के वक्त के मुताबिक बनाया जाता है तो दर्शक उसे भी खूब प्यार देंगे।’

End Of Feed