Varisu OTT Release: Amazon Prime Video ने मोटी कीमत देकर खरीदी थलापति विजय की मूवी, रकम जानकर लगेगा झटका
Varisu OTT Release: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की तमिल फिल्म वरिसु को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी। आइए जानते हैं इस फिल्म को कहां देख सकते हैं?
varishu (credit pic: instagram)
Varisu OTT Release: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म वरिसु (Varisu) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्मों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रश्मिका और विजय की जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। थलापति विजय ने इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपये की फीस ली थी। फिल्म के धमाकेदार ओपनिंग के बाद फैंस इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वरिसु सिनेमाघरों में 11 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है।
आइए आपको बिना देर किए बताते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तमिल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को काफी महंगे में बेचा है।
ओटीटी पर महंगे में बिका फिल्म का राइट
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज के एक महीने बाद स्ट्रीम होगी। वरिसु एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक्शन का भरपूर तड़का है। थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट है। अगर आप निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्मों के फैन है तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। विजय और रश्मिका की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया है। फैंस ने रश्मिका के रोल को काफी पसंद किया है। वरिसु के साथ सुपरस्टार अजित की फिल्म Thunivu भी रिलीज हुई थी। दोनों सुपरस्टार का अपना शानदार फैनबेस है।
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना फैंस की सबसे चहेती स्टार बन गई हैं। एक्ट्रेस के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। रश्मिका रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कुछ हिंदी और तमिल फिल्मों पर काम कर रही हैं। रश्मिका की हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ गुड बाय आई थी। बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन उनके किरदार ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited