Leo Scene Leaked: थलपति विजय की 'लियो' को रिलीज से पहले लगा तगड़ा झटका, सोशल मीडिया पर लीक हुए फाइट सीन

Leo Fight Scene Leaked On Social Media: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी मूवी 'लियो' की रिलीज में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। लेकिन रिलीज से पहले ही मूवी को तगड़ी चपत लगी है।

'लियो' का फाइट सीन ऑनलाइन हुआ लीक

Leo Fight Scene Leaked On Social Media: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने हर बार अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। उनकी मूवीज दर्शकों पर तो छाप छोड़ती ही है, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी खूब तगड़ी कमाई करती है। वहीं अब थलपति विजय (Thalapathy Vijay) फिल्म 'लियो' (Leo) के साथ ़पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी 'लियो' (Leo) के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि रिलीज से कुछ वक्त पहले ही 'लियो' के कुछ फाइट सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं।

बता दें कि थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की 'लियो' (Leo) का ओपनिंग सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे दूसरों के साथ भी साझा किया। इस वीडियो में थलपति विजय हाइना के साथ लड़ते दिखाई दिये। जहां कुछ यूजर्स सीन को लेकर एक्साइटेड दिखे तो वहीं कुछ ने मेकर्स से इसे जल्द से जल्द रिपोर्ट करने के लिए भी कहा। थलपति के एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा, "आप लोगों को अभी भी लगता है कि आप लोग लीक क्लिप्स को साझा कर फिल्म को गिरा सकते हैं? ये चीजें तूफान को रोकने वाली नहीं हैं। जो भी 'लियो' का लीक सीन साझा कर रहा है वो थोड़ा संभल जाओ। उम्मीद करता हूं कि मेकर्स इस पायरेसी के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएंगे।"

End Of Feed