Thank God Box Office: 5वें दिन थैंक गॉड की कमाई में आया उछाल, अजय-सिद्धार्थ की फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़

Thank God Box Office Collection Day 5: 25 अक्टूबर को रिलीज हुई अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म थैंक गॉड अपना जादू चलाने में असफल नजर आ रही है। जानें पांचवें दिन कैसी रही फिल्म की कमाई?

thank god box office

Thank God Box Office Day 5 Collection: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड के कलेक्शन में आज भी कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत की धीमी रफ्तार से कलेक्शन कर रही है। जैसा कि हम जानते हैं थैंक गॉड, अक्षय कुमार की राम सेतु के साथ क्लैश में रिलीज हुई है, जो जाहिर तौर पर इसका बॉक्स ऑफिस प्रभावित कर रही है। आइए अब एक नजर डालते हैं कि फिल्म ने आज यानि 5वें दिन कैसा प्रदर्शन किया।

थैंक गॉड फिल्म सप्ताह की शुरुआत में रिलीज हुई थी। दिवाली की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए, यह एक अच्छा कदम था लेकिन कंटेंट ने वास्तव में इस कदम का सपोर्ट नहीं किया है। पारिवारिक ऑडियंस के बीच वर्ड-ऑफ-माउथ औसत रहा है, जिसके कारण पहले 4 दिनों में कोई आशाजनक कलेक्शन नहीं देखा गया है। अब, 5वें दिन भी फिल्म कुछ खास नहीं चल सकी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक थैंक गॉड ने 5वें दिन 3.70-4.10 करोड़ के बीच कमाई की है। चौथे दिन के 3.30 करोड़ की तुलना में यह थोड़ी वृद्धि है, लेकिन शनिवार को देखते हुए बहुत अधिक उछाल की उम्मीद थी। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 25.25-25.65 करोड़ के बीच है और यह निराशाजनक है। कल, फिल्म फिर से कलेक्शंस में उछाल दिखाएगी और बस। खेल अब काफी हद तक खत्म हो चुका है।

थैंक गॉड का अब तक कुछ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

End Of Feed