Thank God Box Office Day 7: Action Jackson और Shivaay को पछाड़कर थैंक गॉड ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, देखें रिपोर्ट

Thank God Box Office Day 7: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की थैंक गॉड ने सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत की थी। 7 दिनों के बाद थैंक गॉड ने अपने खाते में 29.25 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिसके साथ यह अजय देवगन के करियर की 16वीं सबसे बड़ी फर्स्ट वीक ग्रोसर बन गई है।

Thank God Box Office Day 7

Thank God Box Office Day 7: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज मूवी थैंक गॉड से ट्रेड पंडितों को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन यह मूवी उन पर खरी नहीं उतर पायी है। फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था, जो जबरदस्त कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इंद्र कुमार इस बाद दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहे हैं, जिस कारण उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है। फिल्म थैंक गॉड के 7वें दिन की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म थैंक गॉड ने अपने पहले हफ्ते में 29.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो उम्मीद से बहुत कम है।

थैंक गॉड ने एक्शन जैक्सन और शिवाय को चटाई धूल

अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छे आंकड़े भले ही दर्ज न कराए हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड ही नहीं बनाया है। फिल्म थैंक गॉड ने 7 दिनों में 29.25 करोड़ रुपये की कमई करके अजय देवगन की एक्शन जैक्सन और शिवाय को पछाड़ दिया है। एक्शन जैक्सन ने सिनेमाघरों में 7 दिनों के अंदर 29.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और शिवाय ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 28.56 करोड़ रुपये कमाए थे। एक्शन जैक्सन और शिवाय को पछाड़कर थैंक गॉड अजय देवगन की 16वीं सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ग्रॉसर बन गई है।

सिद्धार्थ-नोरा-रकुलप्रीत की अदाकारी भी नहीं आई काम

फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन के साथ-साथ नोरा फतेही, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। इन कलाकारों की अच्छी अदाकारी का भी थैंक गॉड को बहुत फायदा नहीं हुआ है। फिल्म ने कछुए की तरह बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत की थी और 7 दिनों के बाद भी यह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब नजर आ रही है। फिल्म की नाकामयाबी का कारण इसकी खराब स्क्रिप्ट को बताया जा रहा है। रिव्यूअर्स का मानना है कि इंद्र कुमार इस बार दिलचस्प कहानी बनाने में फेल रहे हैं, जिसका खामियाजा अजय देवगन को एक फ्लॉप फिल्म से चुकाना पड़ा है।

End Of Feed