होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रिलीज से पहले Thank God में बदला अजय देवगन के कैरेक्टर का नाम, चित्रगुप्त के किरदार के साथ लगा था खिलवाड़ करने का आरोप

Ajay Devgn Thank God : अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड को मिला UA सर्टिफिकेट। फिल्म की आलोचना को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं।

thank god (1)thank god (1)thank god (1)

Ajay Devgn poster thank god (credit pic : instagram)

Ajay Devgn Thank God : अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉर्ड (Thank God) लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शक एक्साइटेड है। थैंक गॉड के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई है।

फिल्म में चित्रगुप्त के किरदार को लेकर जमकर आलोचना हुई थी। फिल्म सर्टिफिकेशन के दौरान मेकर्स ने थैंक गॉड फिल्म के कैरेक्टर चित्रगुप्त को CG और यमदूत को YG से बदल दिया है। इसके अलावा भी फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला है।

मेकर्स ने रिलीज से पहले बदला अजय देवगन के किरदार का नाम

End Of Feed