Thank You For Coming Box office Day 3: बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की मूवी, मेकर्स को हुआ भारी नुकसान

Thank You For Coming Box office collection Day 3 (Early Estimates): बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक्टक अनिल कपूर और शहनाज गिल स्टारर थैंक्यू फॉर कमिंग बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई है। वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई बेहद कम रही है, अब मूवी के मेकर्स की टेंशन भी बढ़ गई है।

Thank You For Coming box office collection day 3

Thank You For Coming Box office collection Day 3 (Early Estimates): भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, शहनाज गिल और कुषा कपिला जैसे स्टार्स से सजी थैक्यू फॉर कमिंग बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई है। फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक के बेहद खराब रिव्यू मिले हैं। बोल्ड टॉपिक पर बनी से लाइट कॉमेडी फिल्म न तो दर्शकों को हसाने में कामयाब हुई है और न हीं उन्हें एक सोशल मैसेज देने में। फिल्म के मेकर्स को भी अब भारी नुकसान होने वाला है। मूवी ने पहले वीकेंड का बाद भी 5 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पा रहा है, यहां एक दिन के नहीं बल्कि फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात हो रही है। आइए अब फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर पिटी थैंक्यू फॉर कमिंग

शहनाज गिल ने किसी का भाई किसी की जान के बाद बॉलीवुड की दूसरी फिल्म में काम किया है, शहनाज की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिटती नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने रविवार को 1.85 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद अब मूवी का टोटल कलेक्शन भी 4.75 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।

End Of Feed