The Archies Review: जोया अख्तर की क्लास में पास हुए स्टार किड्स, क्या देखने लायक है फिल्म?
Zoya Akhtar's The Archies Movie Review.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी द आर्चीज (The Archies) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म के जरिए खुशी कपूर, सुहाना खान और अगस्त्या नंदा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म मेकर जोया अख्तर और रीमा कागती ने इस फिल्म को इंडियन ऑडियंस के लिए रिलेवेंट बनाने की पूरी कोशिश की है। मूवी देखने के बाद यह कहा भी जा सकता है कि वह इसमें काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। फिल्म आर्चीज में एंड्रयूज के रोल में अगस्त्य नंदा, वेरोनिका लॉज के रोल में सुहाना खान, बेट्टी कूपर के रोल में खुशी कपूर, रेगी मेंटल के रोल में वेदांग रैना और जुगहेड के रोल में मिहिर आहूजा की एक्टिंग सराहनीय है। जोया अख्तर की इस फिल्म को लेकर बीते काफी समय से हाइप है। अब रिलीज के साथ ही सभी के मन में यह सवाल उठ रहा कि क्या सच में जितनी इस फिल्म की हाइप भी, उतना यह खरा उतर पाई है। आइए द आर्चीज रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
कहानी
आर्ची एंड्रयूज (अगस्त्य नंदा) के साथ शुरू होती है, जो भारत में एक हिल स्टेशन, रिवरडेल में रहते हैं। यह एक काल्पनिक एंग्लो-इंडियन शहर है।जोया अख्तर द्वारा निर्देशित, द आर्चीज़, आर्चीज़ कॉमिक्स पर आधारित है। इस शहर में दिल नहीं टूटते बल्कि केवल फ्रेक्चर होते हैं। कम से कम आर्ची हमें तो यही बताती है। कुल मिलाकर, द आर्चीज़ लार्जर दैन-लाइफ एक्शन फिल्मों से हमें एक प्यारा सा ब्रेक दे रही है। इस फिल्म की कहानी शहर में मौजूद कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने शहर में चल रही कुछ चीजों से नाखुश हैं और कुछ अलग अंदाज में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं।
फेमस अमेरिकी कॉमिक्स पर आधारित द आर्चीज़ 1960 के दशक के भारत को दिखाती है जहां सात दोस्त एक साथ अपने शहर की जिम्मेदारी उठाने के बारे में सोच रहे हैं। उनके शहर के ग्रीन पार्क को एक भव्य होटल में तब्दील किया जाना है, अब ये सातों दोस्त मिलकर किसी तरह इस काम को रोकने में लग जाते हैं।
The Archies: परफॉर्मेंस
सुहाना खान- वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान साहसी और ग्लैमरस लग रही हैं। कई लोगों को वह बिगड़ी हुई लग सकती है, लेकिन उसका दिल साफ है और वह जानती है कि अपने दोस्तों के लिए किसी भी हद तक आगे बढ़ना है। सुहाना ने वेरोनिका के रूप काफी बेहतरीन काम किया है। वह फिल्म की जान हैं। उनकी डायलॉग डिलिवरी, ग्रूवी मूव्स और वेरोनिका-स्टाइल सैस शानदार हैं।
खुशी कपूर- खुशी कपूर की बड़ी, खूबसूरत आंखें और सच्ची मुस्कान आपको उनकी दुनिया का हिस्सा होने का एहसास कराएगी। ख़ुशी अपनी डायलॉग डिलीवरी के साथ कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। उनको फिल्म में देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वह पहली बार एक्टिंग कर रही है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस भी तारीफ योग्य है।
अगस्त्य नंदा- अगस्त्य नंदा मूवी में इतने परफेक्ट नजर आ रहे हैं कि कोई भी उन्हें नापंसद नहीं कर सकता है। उनके चेहरे पर 17 साल के बच्चे की मासूमियत और किसी ऐसे व्यक्ति का आत्मविश्वास है जो दुनिया को बदलना चाहता है। फिल्म में अगस्त्या नंदा का काम भी तारीफ योग्य है।
फिल्म में वेदांग रैना का आकर्षण देखने लायक है। वह आपको उससे प्यार करने पर मजबूर कर देगा। वहीं प्रिय युवराज मेंधा तो फिल्म के स्टार हैं! उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिल में अलग जगह बना ली है। वहीं एथेल के रूप में डॉट जादुई है, उन्होंने पड़ोस की एक लड़की की भूमिका बखूबी निभाई जो मेहनती है और दोस्तों के लिए हमेशा तैयार रहती है। वहीं मिहिर आहूजा को जुगहेड के रूप में अपने प्यारे मासूम चेहरे पर डर को पूरी तरह चित्रित करने के लिए एक्सट्रा नंबर मिलते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं।
क्या फिल्म देखें या नहीं?
द आर्चीज फिल्म एक अच्छी एंटरटेनिंग मूवी है, जिसमें सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है। फिल्म को जोया अख्तर के निर्देशन ने बेहतरीन बना दिया है। अगर आप भी एक्शन फिल्म देख देख कर पक गए हैं तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited