The Archies टीम ने लोगों को खिलाया खाना, मुंबई के रेस्त्रां में वेटर बनी शाहरुख खान की लाड़ली

The Archies : फिल्म दी आर्चीज की टीम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई के एक रेस्त्रा में लोगों को अपने हाथों से खाना सर्व किया स्टारकिड की यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं

The Archies Team

The Archies : भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस को सभी ने अपने अलग अंदाज से मनाया। इस मौके पर बॉलीवुड भी पीछे नहीं हटा सिनेमा की कई हस्तियों ने अपने घर पर तिरंगा फहराया। वहीं फिल्म दी आर्चीज ( The Archies) की टीम का तरीका सबसे जुदा था। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई के एक रेस्त्रा में लोगों को अपने हाथों से खाना सर्व किया और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए। स्टारकिड की यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान( Suhana Khan) के हाथों से खाना खाकर फैंस फुले नहीं समा रहे थे।आइए इस पर एक नजर डालते हैं

संबंधित खबरें

जोया अख़्तर ( Zoya Akhtar) की अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' में बॉलीवुड के कई स्टारकिड डेब्यू करने जा रहे हैं । इस मूवी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटे खुशी कपूर( Khushi Kapoor) और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंगा( Agstya Nanda) नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार्स ने खास तरीका अपनाया उन्होंने कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेस्त्रा में लोगों की टेबल पर जा-जाकर खाना सर्व किया। पूरी टीम को वहां देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने बड़े स्वाद से खाना चखा। इस मौके पर पूरी टीम देसी अंदाज में तैयार होकर आई। सुहाना खान ने सफेद रंग का चिकनकारी कुर्ता पहना था वहीं खुशी ने न्यूड रंग का कुर्ता डाला हुआ था और अगस्त्या सफेद कुर्ते में थे। सभी अपने अंदाज में लोगों को खाना खिला रहे थे।

संबंधित खबरें

फिल्म की बात करें तो दी आर्चीज एक इंडीयन कॉमिक फिल्म है । जो इस साल नवंबर में ओटीटी प्लाट्फ़ोर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। फैंस अपने फेवरेट स्टारकिड को एक साथ देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं तो वहीं टीम भी पूरे जोर-शोर से प्रमोशन में लगी हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed