The Bull: 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में तहलका मचाएंगे Salman Khan, जानिए डेट

Salman Khan's The Bull Release Date: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी 'द बुल' (The Bull) की रिलीज डेट सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Salman Khan

Salman Khan

Salman Khan's The Bull Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। बीते साल भाईजान की दो फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और 'टाइगर 3' (Tiger 3) रिलीज हुईं। एक तरफ 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप रही तो दूसरी ओर 'टाइगर 3' ब्लॉकबस्टर बनने से चूक गई। 2023 में आईसीसी वर्ल्डकप होने की वजह से 'टाइगर 3' के बिजनेस पर काफी असर पड़ा था। 'टाइगर 3' के बाद अब सलमान खान ने 2 दशकों बाद करण जौहर (Karan Johar) के साथ एक धांसू फिल्म 'द बुल' (The Bull) के लिए हाथ मिलाया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज अब सामने आ गई है।

एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान की नेक्स्ट 'द बुल' की रिलीज डेट का खुलासा किया है। फिल्म के इस पोस्टर में आप देख देखते हैं कि सलमान खान स्टारर की रिलीज डेट साल 2025 में ईद के दिन की तय की गई है। अगर बात सच है कि अगले साल सलमान खान ईद का खास मौके पर सिनेमाघरों में फिल्म 'द बुल' के जरिए तहलका मचाते दिखाई देंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। बता दें सलमान खान की फिल्म 'द बुल' की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स को ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited