The Bull: 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में तहलका मचाएंगे Salman Khan, जानिए डेट

Salman Khan's The Bull Release Date: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी 'द बुल' (The Bull) की रिलीज डेट सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Salman Khan

Salman Khan's The Bull Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। बीते साल भाईजान की दो फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और 'टाइगर 3' (Tiger 3) रिलीज हुईं। एक तरफ 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप रही तो दूसरी ओर 'टाइगर 3' ब्लॉकबस्टर बनने से चूक गई। 2023 में आईसीसी वर्ल्डकप होने की वजह से 'टाइगर 3' के बिजनेस पर काफी असर पड़ा था। 'टाइगर 3' के बाद अब सलमान खान ने 2 दशकों बाद करण जौहर (Karan Johar) के साथ एक धांसू फिल्म 'द बुल' (The Bull) के लिए हाथ मिलाया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज अब सामने आ गई है।

एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान की नेक्स्ट 'द बुल' की रिलीज डेट का खुलासा किया है। फिल्म के इस पोस्टर में आप देख देखते हैं कि सलमान खान स्टारर की रिलीज डेट साल 2025 में ईद के दिन की तय की गई है। अगर बात सच है कि अगले साल सलमान खान ईद का खास मौके पर सिनेमाघरों में फिल्म 'द बुल' के जरिए तहलका मचाते दिखाई देंगे।

End Of Feed