The Crew: करीना-कृति और तब्बू की 'द क्रू' का टीजर हुआ आउट, इस दिन सिनेमोघरों में दस्तक देगी फिल्म
The Crew Release Date Announced: करीना कपूर, कृति सेनन और तबू की फिल्म द क्रू को लेकर बज बना हुआ है। तीनों एक्ट्रेसेस को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में तीनों एक्ट्रेस केबिन क्रू के आउटफिट में नजर आ रही हैं।
The Crew (credit pic: instagram)
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो को काफी यूनिक रखा गया है। प्रोमो में किसी भी एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिख रहा है। इस फिल्म को रिया कपूर डायरेक्ट कर रही है। ये फिल्म इस साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करीना ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, कुर्सी की पेटी बांध ले... पॉपकॉर्न के साथ तैयार हो जाए। द क्रू इस मार्च महीने में रिलीज हो रहा है।
द क्रू की रिलीज डेट हुई अनाउंस
द क्रू से कृति सेनन बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं। तीनों एक्ट्रेसेस इस फिल्म में अनोखे अंदाज में नजर आने वाली हैं जिसकी एक छोटी सी झलक प्रोमो में देखने को मिली है। तीनों स्टार्स क्रू के कपड़ों में दिखाई दे रही हैं। द क्रू के अलावा कृति सेनन की कई फिल्म पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस की शाहिद के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज होगी। ये फिल्म इस महीने 8 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं, करीना के पास भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited