The Great Indian Family Day 2 : Vicky Kaushal की फिल्म को दूसरे दिन किसी ने नहीं डाली घास, इतना हुआ फिल्म का कलेक्शन '

The Great Indian Family Day 2 : फिल्म ने जहां पहले दिन 1.4 करोड़ से ओपनिंग की वहीं दूसरे दिन वीकेंड की शुरुआत पर फिल्म में खासा बढ़ोतरी नहीं हुई. आइए जानते हैं दूसरे दिन कितना रहा फिल्म का कलेक्शन

The Great Indian Family Day 2

The Great Indian Family Day 2

The Great Indian Family Day 2 : विक्की कौशल( Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर( Manushi Chillar) की फैमिली ड्रामा फिल्म " द ग्रेट इंडियन फैमिली" को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने जहां पहले दिन 1.4 करोड़ से ओपनिंग की वहीं दूसरे दिन वीकेंड की शुरुआत पर फिल्म में खासा बढ़ोतरी नहीं हुई. आइए जानते हैं दूसरे दिन कितना रहा फिल्म का कलेक्शन

'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को दूसरे दिन सिनेमाघरों में ज्यादा खास भाव नहीं मिला। फिल्म को लोगों ने न के बराबर देखा। पहले दिन फिल्म की कमाई 1.4 करोड़ थी तो दूसरे दिन विक्की कौशल की फिल्म ने 1.8 करोड़ ही जमा किए। इस हिसाब से उनकी फिल्म पिछड़ती हुई नजर आ रही है। फिल्म को कुल कमाई 3.20 करोड़ हो गई है। सिनेमाघरों में अभी भी जवान का जलवा बरकरार है यही कारण है कि मनुषी छिल्लर की इस फिल्म को कोई भाव नहीं दे रहा। इसी के साथ शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी भी थियेटर में लगी हुई है लेकिन दोनों ही फिल्में जवान की हवा में उड़ती नजर आ रही हैं।

बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' एक फैमिली ड्रामा मूवी है। जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज दिया गया है। यह मानुषी छिल्लर की दूसरी मूवी है।इसमें वह विक्की कौशल का लव इंटरेस्ट बनी हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited