The Great Indian Family Box Office Prediction Day 1: ओपनिंग-डे पर 2.5 करोड़ का कारोबार करेगी विक्की-मानुषी की फैमिली ड्रामा
The Great Indian Family Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की कौशल मिडिल क्लास बॉय के रूप में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) ओपनिंग-डे पर 2.5 करोड़ का कारोबार करेगी।
The Great Indian Family Leaked Online
The Great Indian Family Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के नए-नवेले स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर अहम रोल में दिखाई देंगी। फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही दर्शकों के सामने आया था, जिस कारण इस मूवी का वो बज नहीं बन पाया जो बनना चाहिए था। फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का बज देखने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स इससे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा रहे हैं। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करेगी।
ओपनिंग-डे पर केवल 2.5 करोड़ कमा पाएगी The Great Indian Family
ट्रेड पंडितों की मानें तो विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ओपनिंग-डे पर केवल 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी। फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली से पहले गदर 2 और जवान जैसी फिल्में धमाका कर चुकी हैं, जिस कारण इसकी कमाई बहुत शानदार नहीं रहेगी। फिल्म की कमाई पूरी तरह से इसके कंटेंट पर निर्भर करेगी। अगर फिल्म का कंटेंट बहुत कमाल का होगा तो ये मूवी दर्शक बटोरने में कामयाब रहेगी वरना पहले वीकेंड में ही इसका दम निकल जाएगा।
विक्की कौशल की लोकप्रियता का भी नहीं मिलेगा मूवी को कोई फायदा
फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली को विक्की कौशल की लोकप्रियता का भी कोई फायदा नहीं मिलेगा। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म को ढंग से प्रमोट नहीं किया गया है, जिस कारण इसकी कमाई असरदार नहीं रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited