Parag Kansara Death: राजू श्रीवास्तव के बाद एक और मशहूर कॉमेडियन का निधन, 'लाफ्टर चैलेंज' में साथ आए थे नजर

Parag Kansara Death: कॉमेडी जगत अभी राजू श्रीवास्तव के निधन का शोक मना रहा है और इसी बीच एक और दुखद खबर आ गई है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद अब लाफ्टर चैलेंज में नजर आए पराग कंसारा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Parag Kansara Death: राजू श्रीवास्तव के बाद एक और मशहूर कॉमेडियन का निधन, 'लाफ्टर चैलेंज' में साथ आए थे नजर

Parag Kansara Death: कॉमेडी जगत अभी राजू श्रीवास्तव के निधन का शोक मना रहा है और इसी बीच एक और दुखद खबर आ गई है। लाफ्टर चैलेंज में नजर आए पराग कंसारा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में पराग कंसारा (Parag Kansara) ने प्रतिभाग किया था। उनके दोस्त और फेमस कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर निधन की जानकारी दी है। कॉमेडियन पराग कंसारा के निधन पर सुनील पाल ने दुख व्यक्त किया है।

कॉमेडियन के निधन पर हास्य कलाकार सुनील पाल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्ट चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिलर को खो दे रहे हैं।'

कौन थे पराग कंसारा

पराग कंसारा गुजरात के वडोदरा से ताल्लुक रखते थे। उन्हें कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (Great Indian Laughter Challenge) से पहचान मिली जहां वो बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। पराग को इस शो से घर-घर में पहचान मिली थी। 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के अलावा पराग कॉमेडी का किंग कौन (Comedy Ka King Kaun) जैसे शोज में भी दिखाई दिए। कई वर्ष से वह शोज का हिस्सा नहीं थे। ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से पराग को साल 2011 में जेल भी जाना पड़ा था।

दीपेश भान को किया याद

कॉमेडिन सुनील पाल ने अपने इस वीडियो में दीपेश भान को भी याद किया। अभी कुछ महीने पहले ही दीपेश भान का निधन हो गया था। दीपेश भान एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल भाबीजी घर पर हैं में मलखान का रोल निभाया करते थे। यह किरदार हास्य से भरपूर था और काफी पसंद किया जाता था। दीपेश के जाने से टीवी जगत में शोक छा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Kuldeep Raghav author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited