Parag Kansara Death: राजू श्रीवास्तव के बाद एक और मशहूर कॉमेडियन का निधन, 'लाफ्टर चैलेंज' में साथ आए थे नजर

Parag Kansara Death: कॉमेडी जगत अभी राजू श्रीवास्तव के निधन का शोक मना रहा है और इसी बीच एक और दुखद खबर आ गई है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद अब लाफ्टर चैलेंज में नजर आए पराग कंसारा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Parag Kansara Death: कॉमेडी जगत अभी राजू श्रीवास्तव के निधन का शोक मना रहा है और इसी बीच एक और दुखद खबर आ गई है। लाफ्टर चैलेंज में नजर आए पराग कंसारा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में पराग कंसारा (Parag Kansara) ने प्रतिभाग किया था। उनके दोस्त और फेमस कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर निधन की जानकारी दी है। कॉमेडियन पराग कंसारा के निधन पर सुनील पाल ने दुख व्यक्त किया है।

संबंधित खबरें

कॉमेडियन के निधन पर हास्य कलाकार सुनील पाल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्ट चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिलर को खो दे रहे हैं।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed