इस गाने को सुनकर 200 लोगों ने की आत्महत्या, खुद सिंगर ने भी लगाई बिजली के तारों से फांसी

The Hungarian Suicide Song: काफी लोगों को शायद जानकर हैरानी हो सकती है कि एक ऐसा भी गाना रिलीज हुआ है, जिसकी वजह से 200 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली और जिसके बाद इसे दुनियाभर से बैन किया गया। आइए आज इन गाने की पूरी कहानी जानते हैं।

Gloomy Sunday Song

मुख्य बातें
  • उदास रविवार गाने को दुनियाभर में बैन किया गया।
  • इस गाने की वजह से 200 लोगों ने आत्महत्या कर ली।
  • खुद इस गाने के सिंगर ने भी अपनी जान ले ली।

The Hungarian Suicide Song Gloomy Sunday: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐसे कई इमोशनल गाने हैं जो हमें रोने पर मजबूर कर देते हैं। इन गानों को सुनकर काफी लोग इमोशनल भी हो जाते हैं। हालांकि आज हम एक ऐसे गाने के बारे में बात करने वाले हैं। जिसको सुनने के बाद दुनियाभर में आत्महत्या का सिलसिला शुरू हो गया और करीब 200 से ज्यादा लोगों ने इस गानें को सुनकर अपनी जान गंवा दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इस ग्लूमी संडे गाने को लिखा, उसने खुद बिजली की तारों से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सिर्फ इतना ही नहीं इस गाने के बारे में और भी बातें हैरान कर देने वाली हैं। यह गाना जिस लड़की के लिए लिखा गया था, उसने भी आत्महत्या कर ली। आइए इस गाने की मिस्ट्री को जानने की कोशिश करते हैं।

संबंधित खबरें

ब्रेकअप के बाद लिखा ये इमोशनल गाना

संबंधित खबरें

साल 1933 में हंगरी (यूरोप) के एक सॉन्ग राइटर रेज्सो सेरेस ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी के बाद इतना इमोशनल गाना लिखा कि दुनियां में हाहाकार मच गया। यह गाना इतना डिप्रेसिंग था कि हंगरी से लेकर बाकी देशों में भी सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ने लगे। इस कहानी की शुरुआत तब होती है जब, रेज्सो को एक रेस्तरों में पियानो बजाते-बजाते वहां की महिला वेट्रेस से प्यार हो जाता है। लड़की भी रेज्सो से प्यार करने लगती है। हालांकि लड़की चाहती थी कि वह पियानो छोड़कर अच्छी सी नौकरी करने लगे। लेकिन रेज्सो इस बात पर राजी नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए। उसी दिन रेज्सो ने एक ग्लूमी संडे गाना लिखा।

संबंधित खबरें
End Of Feed