The Kashmir Files फेम Darshan Kumaar के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस फिल्म से करेंगे बड़े पर्दे पर वापसी
Darshan Kumaar in Upcoming Pan India Movie: द कश्मीर फाइल्स, मैरीकॉम और एनएच 10 जैसी दमदार फिल्मों में काम करने वाले एक्टर दर्शन कुमार अब एक अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर इस फिल्म में बेहद ग्रे कैरेक्टर में नजर आएंगे। उनके इस रोल के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Darshan Kumaar in Upcoming Pan India Movie
Darshan Kumaar in Upcoming Pan India Movie: द कश्मीर फाइल्स फेम एक्टर दर्शन कुमार अपने बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं। अब दर्शक उन्हें युवा निर्देशक गैब्रियल वत्स की अपकमिंग फिल्म आरएमसीएस में एक बेहद ही ग्रे शेड कैरेक्टर में देख सकते हैं। दर्शन कुमार फ़िल्म में एक स्टाइलिश किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का प्लाट रोचक और नया है, जिसमें सबसे ज्यादा फ़िल्म में दर्शन कुमार के डार्क लुक पर काम किया जा रहा हैं फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर फ़िल्म के निर्माताओं ने कर दी है। निर्देशक गेब्रियल वत्स बताते हैं फ़िल्म में दर्शन कुमार का किरदार एक बेहद ही अशांत युवा हैं मैं फ़िल्म के प्लाट के बारे में ज़्यादा नहीं बात कर सकता हूं लेकिन यह एक बहुत ही ख़ास किरदार हैं। फ़िल्म की कहानी आरएमसीएस (राजा मंत्री चोर सिपाही) एक टॉर्चर गेम है जिसकी एक अपनी ही दुनिया एक रिहैबिलिटेशन सेंटर के अंदर है। जहां राजा का वर्चस्व पूरी व्यवस्था को डुबा रहा है।
सुनने में ये एक रोमांच ड्रामा भरी कहानी लगती है , ऐसा कहना की जल्दबाजी होगी लेकिन दर्शन कुमार का यह अब तक की सबसे चौकाने वाला लुक और किरदार होगा। टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म आरएमसीएस के निर्माता नीरज शर्मा और सीमा सैनी हैं फ़िल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले सीमा सैनी ने लिखा हैं और निर्देशक गेब्रियल वत्स हैं फ़िल्म का संगीत संजोय बोस और सीमा सैनी ने तैयार किया हैं फ़िल्म में शान, शाहिद माल्या, नक्काश अज़ीज़, देव नेगी, ब्रिजेश शांडिल्य, प्रतिभा सिंह बघेल के साथ ही स्वर्गीय के के की आवाज में गाने रिकॉर्ड किए गए हैं फ़िल्म का संगीत टी सीरिज़ द्वारा रिलीज किया जाएगा। मुख्य किरदार में दर्शन कुमार के साथ पंकज झा भी नज़र आएंगे
अभिनेता दर्शन कुमार ने कहा, 'मैं इस फिल्म से जुड़कर मुझे वास्तव में एक अलग तरह की भूमिका में खुद को तलाशने का मौका मिला है। मुझे विश्वास है कि मेरे किरदार को दर्शक पसंद करेंगे और लोगों को यह फिल्म भी पसंद आएगी'। निर्देशक गेब्रियल वत्स इस फ़िल्म को लेकर बहुत पैशनेट हैं उनके साथ काम करना एक अलग तरह का अनुभव है। यह एक पैन इंडिया फ़िल्म होगी जो हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगू, भाषाओं में अगले साल थिएटर में रिलीज की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

होली पर श्रीदेवी की याद में तड़पे बोनी कपूर, भावुक होकर लिखा: 'पहले खेली जाती थी होली तो.....

सपना चौधरी ने घर के अंदर ही खेली होली, दोनों बेटों के साथ मस्ती करते हुए मनाया त्योहार

Hrithik Roshan की फिल्म 'कृष 4' को डायरेक्ट नहीं करेंगे सिद्धार्थ आनंद, हाथ पीछे खींचते ही रिलीज पर गिरी गाज

Erica Fernandes रिलेशनशिप में हुई थीं पार्टनर की मार-पीट का शिकार, सालों बाद दर्द बयां कर बोली- आज तक नहीं भूल पाई

GHKKPM के बाद अब इस धाकड़ TV शो में होगी हितेश भारद्वाज की एंट्री, भाविका शर्मा भी आ सकती हैं नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited