The Kerala Story फेम Adah Sharma हुईं रोड एक्सीडेंट का शिकार, ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट

The Kerala Story fame Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस और फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं, अब इसपर अदा शर्मा ने ट्वीट किया है।

The Kerala Story starrer Adah sharma road accident

मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस अदा शर्मा रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं।
  • द केरला स्टोरी के डायरेक्टर भी इस एक्सीडेंट का शिकार बने हैं।
  • अदा शर्मा ने अब रोड एक्सीडेंट के बाद हेल्थ अपडेट दिया है।

The Kerala Story fame Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही देशभर में कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई हैं। इस बीच 'द केरला स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म अब जल्द ही 150 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन बीते दिन एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। एक हिन्दू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए अदा शर्मा और सुदिप्तो सेन करीमनजर जा रहे थे, हालांकि बीच में ही वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार बन गए। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे थे। अब इसपर अदा शर्मा ने ट्वीट किया है और अपना हेल्थ अपडेट फैंस को बताया है। आइए एक्ट्रेस के ट्वीट पर एक नजर डालते हैं।

अदा शर्मा ने बताया अब कैसी है हेल्थ?

सड़क दुर्घटना के बाद अपने हेल्थ अपडेट पर ट्वीट करते हुए अदा शर्मा ने लिखा, 'मैं ठीक हूं दोस्तों। हमारी सड़क दुर्घटना के बारे में खबर फैलने के बाद मुझे बहुत सारे मैसेज लगातार आ रहे हैं। पूरी टीम, हम सभी ठीक हैं, कोई भी चिंता की बात नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है। लेकिन हमारे लिए चिंता करने लिए आप सभी का धन्यवाद।'

End Of Feed