The Kerala Story ने चौथे हफ्ते में चटाई Pathaan को धूल, 2023 का ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

The Kerala Story Box Office Record: बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा (Ada Sharma) की हालिया रिलीज मूवी द केरला स्टोरी (The Kerala Story) सिनेमाघरों में जबरदस्त कमारेबार कर रही है। फिल्म द केरला स्टोरी ने चौथे हफ्ते में धांसू आंकडे़ दर्ज कराए हैं और पठान (Pathaan) को पीछे करके साल 2023 की हाईएस्ट फोर्थ वीकेंड ग्रोसर का खिताब अपने नाम कर लिया है।

The Kerala Story ने चौथे वीकेंड में चटाई Pathaan को धूल, 2023 का ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

The Kerala Story ने चौथे वीकेंड में चटाई Pathaan को धूल, 2023 का ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

The Kerala Story Box Office Record: बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान की एक्शन मूवी पठान साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई थी, जिसने ताबड़तोड़ कमाई करके ऐसे की रिकॉर्ड बनाए, जिनके बाद ट्रेड पंडित भी बोल पड़े कि ये सालों तक नहीं टूटेंगे लेकिन अदा शर्मा की द केरला स्टोरी ने ट्रेड पंडितों की ये भविष्यवाणी गलत साबित कर दी है। फिल्म द केरला स्टोरी ने चंद महीनों बाद ही पठान का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ डाला है और सबको चौंका दिया है। फिल्म द केरला स्टोरी ने चौथे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करके ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया है।

The Kerala Story ने चौथे हफ्ते की कमाई से Pathaan को दी मात

अदाकारा अदा शर्मा की द केरला स्टोरी ने चौथे हफ्ते में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। फिल्म दे केरला स्टोरी इसी के साथ साल 2023 की सबसे सफल फिल्म बन गई है, जिसने चौथे हफ्ते में ऐसे आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म द केरला स्टोरी से ये खिताब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान के नाम था, जिसने अपने चौथे हफ्ते में 14.31 करोड़ का कारोबार किया था।

Ada Sharma की The Kerala Story की धांसू कमाई ने सबको चौंकाया

अदाकारा अदा शर्मा की द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धांसू कमाई कर रही है। फिल्म की धांसू कमाई ने सबको चौंका दिया है क्योंकि किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि द केरला स्टोरी चौथे हफ्ते में 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर जाएगी। यह अदा शर्मा की सबसे सफल मूवी बनकर उभरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited