The Kerala Story Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चूकी अदा शर्मा की फिल्म, जानें 8वें दिन की कमाई

The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मा (Ada Sharma) की फिल्म द केरल स्टोरी ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए बिना देर किए जानते हैं फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया?

The Kerala Story Box Office Collection (credit pic: instagram)

The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मा (Ada Sharma) की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन का समय हो गया है। लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने इस फिल्म को बैन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से जवाब मांगा है कि फिल्म को क्यों नहीं दिखाया जा रहा है। हालांकि इन विवादों के बीच भी फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 12.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म ने अभी कुल 94 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी। सिनेमाघरों में 25.77 प्रतिशत ऑक्योपेंसी है।

फिल्म ने शुक्रवार को भी ताबड़तोड़ कमाई की

End Of Feed