The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मा की फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग, पहले ही दिन तोड़ा द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड

The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से विवादों में छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया।

the kerala story

The Kerala Story (credit pic : instagram)

The Kerala Story Box Office Collection: विवादों के बीच द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में केरल की लड़कियों को धार्मिक झांसे देकर ISIS जैसे आतंकी संगठन से जोड़ने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अदा शर्मा (Ada Sharma) लीड रोल में हैं। मेकर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद केरल की कई लड़कियों ने अपनी कहानी बयां की थी जिसकी वजह से फिल्म को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही थी। इन दावों की वजह से फिल्म को लेकर जमकर बवाल मचा था। विवादों के बीच फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

फिल्म की दमदार कहानी को देखते हुए क्रिटिक्स ने इसे पहले ही हिट बता दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.50 करोड़ का बिजनेस किया है। ट्रेंड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म विवादों की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। फिल्म को लेकर अच्छा माहौल बन गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, द केरल स्टोरी की शनिवार और रविवार की भी अच्छी एडवांस बुकिंग है।

द केरल स्टोरी को मिली दमदार ओपनिंग

द केरल स्टोरी को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। विपुल ने इससे पहले नमस्ते लंदन, हॉलिडे, फोर्स और कमांडो जैसी फिल्मों के प्रोड्यूस किया है। फिल्म के मेकर्स फर्स्ट डे की ओपनिंग से खुश है। द केरल स्टोरी की तरह ही द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) भी विवादों में रही थी। द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। द कश्मीर फाइल्स ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने करोड़ का बिजनेस करती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited