The Kerala Story Box Office Collection Day 11: 150 करोड़ क्लब में शामिल होने से चूकी अदा शर्मा की फिल्म

The Kerala Story Box Office Collection Day 11: अदा शर्मा स्टारर 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। अब फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक आ गई है। आइए रिलीज के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

The Kerala Story Box Office collection day 11

मुख्य बातें
  • द केरला स्टोरी ने की जबरदस्त कमाई।
  • 150 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है फिल्म।
  • अदा शर्मा की एक्टिंग ने बटोरीं सुर्खियां।

The Kerala Story Box Office Collection Day 11: अदा शर्मा स्टारर 'द केरला स्टोरी' (The Karala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। रिलीज के दूसरे वीकेंड पर भी 'द केरला स्टोरी' ने धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा तो पहले ही पार कर लिया था, अब 'द केरला स्टोरी' 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक आ गई है। रिलीज के 11 दिनों के बाद भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में दर्ज की जा रही है। मूवी को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है। अदा शर्मा की एक्टिंग लगातार सुर्खियां बटोर रही है। अब रिलीज के 11वें दिन यानी सोमवार के शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब द केरला स्टोरी फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

End of Article
माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें

Follow Us:
End Of Feed