The Kerala Story Box Office Collection: तीसरे वीकेंड के बाद मूवी की हुई धमाकेदार कमाई, देखिए कुल कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड फिल्म द केरला स्टोरी की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, अब रिलीज के तीसरे वीकेंड के बाद फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। आइए फिल्म के 17वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

The Kerala Story Box Office collection day 17

मुख्य बातें
  • 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
  • फिल्म ने 17वें दिन डबल डिजिट में कमाई की है।
  • अब फिल्म 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है।

The Kerala Story Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड फिल्म 'द केरला स्टोरी' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, अब रिलीज के तीसरे वीकेंड के बाद फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। अदा शर्मा की फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है, कई विवादों के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं, बावजूद इसके फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 'द केरला स्टोरी' को लव जिहाद और आंतकवाद जैसे गंभीर मसलों को उजागर करने के लिए बनाया गया है, आइए अब फिल्म के 17वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

200 करोड़ के नजदीक पहुंची 'द केरला स्टोरी'

संबंधित खबरें

अदा शर्मा स्टारर 'द केरला स्टोरी' ने 17वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई कर ली है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये कमा सकती है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें कुछ फेरबदल होने की भी गुंजाइश है। जिसके साथ ही फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अब 200 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गया था। फिल्म ने 17वें दिन के बाद 198-199 करोड़ की कमाई कर ली है। अब फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed