The Kerala Story BO Collection Day 3: कमाई में आया 40 फीसदी का उछाल, संडे को कमाए इतने करोड़

The Kerala Story Box office Collection Day 3: अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिली हैं। जिसके बाद अब रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को मूवी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

The Kerala Story box office collection day 3

मुख्य बातें
  • 'द केरल स्टोरी' फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है।
  • फिल्म की कमाई में रविवार को 40 फीसदी का उछाल आया है।
  • 'द केरल स्टोरी' मूवी बीते काफी समय से विवादों में बनी हुई है।

The Kerala Story Box office Collection Day 3: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर बीते काफी दिनों से विवाद बना हुआ है। इस बीच रविवार 5 मई 2023 को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स सामने आया है। फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसके बाद से ही फिल्म ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को मूवी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार से उछाल 40 फीसदी तक अनुमानित किया जा रहा है। आइए फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

'द केरल स्टोरी' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल

संबंधित खबरें

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ को पहले दिन 8.3 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। जिसके बाद शनिवार को फिल्म ने 11.22 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया था। वहीं अब फिल्म के रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में लगभग 40 फीसदी की उछाल देखने को मिला है। 'द केरल स्टोरी' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 16. 50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके साथ ही तीन दिनों के भीतर फिल्म की टोटल कमाई 35 करोड़ के पार पहुंच गई है। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधिकारिक आंड़के अभी आने बाकी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed