The Kerala Story BO Collection Day 4: 50 करोड़ी बनने वाली है ‘द केरला स्टोरी’, चौथे दिन डबल डिजिट में हुई कमाई

The Kerala Story Box Office Collection Day 4: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी है, दमदार ओपिनिंग के बाद फिल्म ने वीकेंड पर भी अच्छा परफॉर्म किया है। आइए अब मूवी के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

The Kerala Story box office collection day 4

मुख्य बातें
  • 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है।
  • फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
  • फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

The Kerala Story Box Office Collection Day 4: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। मूवी को लेकर देशभर में जमकर विवाद खड़ा हो गया है। बावजूद इसके फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई जारी है। 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ को फैंस के अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर द केरल स्टोरी को लेकर को ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसके बाद रविवार को मूवी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। जिसमें फिल्म की कमाई डबल डिजिट में होती नजर आ रही है।

फिल्म ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़

'द केरला स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ ही अब फिल्म की कमाई 45 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के 5 दिनों के भीतर 'द केरला स्टोरी' 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगाी। एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में मूवी पर बैन लग गया है, वही कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म ने रविवार को 16 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।

अदा शर्मा की एक्टिंग के चर्चे

'द केरल स्टोरी' मूवी की कहानी 4 लड़कियों की इर्द-गिर्द घूमती है। ये चारों लड़कियां मेडिकल स्टूडेंट हैं, हालांकि इनका ब्रेनवॉश करके धर्मान्तरण किया जाता है और उन्हें ISIS जैसे आतंकवादी संगठन में भी शामिल किया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग को खूब सराहना मिली है।

End Of Feed