The Kerala Story Box Office Week 3: अदा शर्मा ने 21वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, देखें आंकड़े

The Kerala Story Box Office Week 3: बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा (Adah Sharma) की हालिया रिलीज मूवी द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने सिनेमाघरों में 3 हफ्तों का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म ने 21 दिनों में 213 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह मूवी बहुत ही आराम से 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

The Kerala Story Box Office Week 3

The Kerala Story Box Office Week 3: बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा की सुपरहिट फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 21 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है। फिल्म द केरला स्टोरी ने पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी थी, जो सिलसिला 3 हफ्तों बाद भी जारी है। फिल्म द केरला स्टोरी ने 3 हफ्तों में 213 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने 18वें दिन अपने खाते में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े थे, जिसके दम पर इसकी कुल कमाई 213 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म द केरला स्टोरी ने पहले हफ्ते में 81.14 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 90.58 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 41.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। द केरला स्टोरी की तीनों हफ्तों की कमाई को जोड़ दिया जाए तो इसने अपने खाते में कुल मिलाकर 213.47 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।

संबंधित खबरें

द केरला स्टोरी की आंधी में उड़ गई सारी फिल्में

संबंधित खबरें

अदा शर्मा की द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। शुरुआती दो हफ्तों में तो द केरला स्टोरी की आंधी बॉक्स ऑपिस पर देखने को मिली थी। द केरला स्टोरी के बाद सिनेमाघरों में जो फिल्में रिलीज हुईं, वो इसकी आंदी में उड़ गईं। द केरला स्टोरी न केवल 2023 की सबसे सफल मूवी है बल्कि यह अदा शर्मा की नम्बर 1 स्टोरी बनकर उभरी है। इससे पहले अदा शर्मा की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट साबित नहीं हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed