The Kerala Story Collection Day 7: अदा शर्मा की द केरला स्टोरी ने 7वें दिन मारी लम्बी छलांग, जल्द होगी 100 करोड़ी

The Kerala Story Collection Day 7: बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने अपने 7वें दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह के आंकड़े दर्ज करा रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये जल्द ही 100 करोड़ी हो जाएगी।

The Kerala Story Collection Day 7

The Kerala Story Collection Day 7: साल 2023 की सबसे बड़ी स्लीपर हिट द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है लेकिन इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म द केरला स्टोरी ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई करके ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है। फिल्म ने अपनी 7वें दिन की कमाई की मदद से कुल मिलाकर 81. 36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म द केरला स्टोरी के 7 दिनों के आंकड़े देखने के बाद यह साफ हो गया है कि यह अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ी हो जाएगी।

अदाकारा अदा शर्मा की द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार ग्रोथ दर्ज करा रही है, जिसे देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स चौंक गए हैं। पठान के अलावा इस साल बहुत कम ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने सातों दिन बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ दर्ज कराई है। द केरला स्टोरी की कमाई में हर दिन आने वाली ग्रोथ बता रही है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में भी धमाल मचाती रहेगी।

End of Article
Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed