Exclusive: The Kerala Story विवाद पर Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी, बोली 'अगर किसी की भावनाएं आहत...'
Ada Sharma on The Kerala Story Controversy: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की अदाकारा अदा शर्मा (Adah Sharma) ने मूवी को लेकर उठे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अदाकारा अदा शर्मा ने जूम टीवी हिन्दी से बात करते हुए कहा है कि अगर द केरला स्टोरी ने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो उन्हें मूवी देखनी चाहिए और समझना चाहिए कि हम दुनियाभर में फैले एक नेक्सस के खिलाफ बात कर रहे हैं।
The Kerala Story
Ada Sharma on The Kerala Story Controversy: बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा की नई फिल्म द केरला स्टोरी इन दिनों जमकर कमाई कर रही है। फिल्म द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी इसको लेकर दर्शकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। कई ट्रेड पंडितों का मानना है कि द केरला स्टोरी को लेकर दर्शक जिस तरह से उत्साहित हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। जहां फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, वहीं इसको लेकर लगातार विवाद भी हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि द केरला स्टोरी एक प्रोपगेंडा मूवी है, जिसमें एक धर्म को गलत तरह से पेश किया गया है।
अदाकारा अदा शर्मा ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए द केरला स्टोरी पर मचे बवाल के बारे में बात की है। अदाकारा अदा शर्मा ने कहा है, 'द केरला स्टोरी देखकर जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगी कि वो लोग फिल्म को देखें और फिर फैसला बनाएं। हमने दुनियाभर में फैले एक नेक्सस के बारे में बात की है, जिसकी वजह से हमारे देश का ताना-बाना बिगड़ रहा है। यह हमारे देश की सच्चाई है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है। मेरा मानना है कि देश में केवल एक ही विचारधारा हो सकती है, जो आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए।'
अदा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'फिल्म में दिखाए गए फैक्ट्स सेंसर बोर्ड ने चेक किए हैं। ऐसा नहीं है कि हम लोगों ने यूं ही कुछ भी पेश कर दिया है। सेंसर बोर्ड से पास होकर ही ये मूवी रिलीज हुई है। हमारी फिल्म सेंसर बोर्ड के पास 2 महीनों तक थी। उन्होंने इस मूवी को देखा और इसके फैक्ट्स पर चर्चा की उसके बाद ही इसे पास किया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited