The Kerala Story के बाद मेकर्स का बड़ा धमाका! बोले- ला रहे 'Bastar', यह फिल्म कर देगी स्तब्ध

Bastar Latest Update in Hindi: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन और निर्माण विपुल शाह ने किया था, जबकि इस मूवी में दिखाया गया था कि कैसे भारत के दक्षिणी सूबे केरल की महिलाओं को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और संगठन में भर्ती कराया। राजनीतिक वर्गों में इसके समर्थन और विरोध में अनेक रुख सामने आए।

Bastar, Vipul Amrutlal Shah, Sudipto Sen

'दि केरला स्टोरी' के मेकर्स ही इस फिल्म को लेकर आएंगे।

तस्वीर साभार : भाषा

Bastar Latest Update in Hindi: फिल्म 'दि केरला स्टोरी' के मेकर्स ने बड़ा धमाका किया है। सोमवार (26 जून, 2023) को उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। मूवी से जुड़े डिटेल्स देते हुए बताया कि वे लोग बस्तर नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को स्तब्ध कर के रख देगी।

शाह के 'सनशाइन पिक्चर्स' के बैनर तले बनने वाली अपकमिंग फिल्म की घोषणा कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुई। निर्माताओं की ओर से इस दौरान एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया कि 'बस्तर' फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। यह बड़े पर्दे पर पांच अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।

ट्वीट के मुताबिक, ''हम अपनी आगामी फिल्म ‘बस्तर’ को पेश कर रहे हैं। एक और दिलचस्प सच्ची घटना को देखने के लिए तैयार हो जाइये, जो आपको स्तब्ध कर देगी। कैलेंडर में पांच अप्रैल, 2024 की तारीख को मार्क कर लीजिए।''

दरअसल, बस्तर एक जिला है, जो कि छत्तीसगढ़ में आता है। यह कभी दक्षिण कौशल के नाम में जाना जाता था। एक ओर यह अपने सुंदर वनों और आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर है, दूसरी ओर यह क्षेत्र नक्सलियों की ओर से किए जाने वाले हमलों के लिए भी कुख्यात है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन और निर्माण विपुल शाह ने किया था, जबकि इस मूवी में दिखाया गया था कि कैसे भारत के दक्षिणी सूबे केरल की महिलाओं को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और संगठन में भर्ती कराया। राजनीतिक वर्गों में इसके समर्थन और विरोध में अनेक रुख सामने आए।

यह फिल्म 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई के साथ 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक के रूप में उभरी थी, जिसे पश्चिम बंगाल सरकार ने समुदायों के बीच तनाव के डर से बैन कर दिया था। तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और दर्शकों की कम उपस्थिति का हवाला देते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का फैसला किया था।

हालांकि, दि केरला स्टोरी को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा समेत भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया था। मूवी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इदनानी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited