The Kerala Story के बाद मेकर्स का बड़ा धमाका! बोले- ला रहे 'Bastar', यह फिल्म कर देगी स्तब्ध

Bastar Latest Update in Hindi: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन और निर्माण विपुल शाह ने किया था, जबकि इस मूवी में दिखाया गया था कि कैसे भारत के दक्षिणी सूबे केरल की महिलाओं को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और संगठन में भर्ती कराया। राजनीतिक वर्गों में इसके समर्थन और विरोध में अनेक रुख सामने आए।

'दि केरला स्टोरी' के मेकर्स ही इस फिल्म को लेकर आएंगे।

Bastar Latest Update in Hindi: फिल्म 'दि केरला स्टोरी' के मेकर्स ने बड़ा धमाका किया है। सोमवार (26 जून, 2023) को उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। मूवी से जुड़े डिटेल्स देते हुए बताया कि वे लोग बस्तर नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को स्तब्ध कर के रख देगी।

शाह के 'सनशाइन पिक्चर्स' के बैनर तले बनने वाली अपकमिंग फिल्म की घोषणा कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुई। निर्माताओं की ओर से इस दौरान एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया कि 'बस्तर' फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। यह बड़े पर्दे पर पांच अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।

ट्वीट के मुताबिक, ''हम अपनी आगामी फिल्म ‘बस्तर’ को पेश कर रहे हैं। एक और दिलचस्प सच्ची घटना को देखने के लिए तैयार हो जाइये, जो आपको स्तब्ध कर देगी। कैलेंडर में पांच अप्रैल, 2024 की तारीख को मार्क कर लीजिए।''

End Of Feed