The Kerala Story के सपोर्ट में उतरे योगी आदित्यनाथ, यूपी में टैक्स फ्री हुई मूवी

The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' स्टोरी को लेकर विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है, देशभर में फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

the kerala story to be tax free in Utter Pradesh

मुख्य बातें
  • 'द केरला स्टोरी' को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
  • योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
  • मध्यप्रदेश में पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था।

The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' स्टोरी को लेकर विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है, देशभर में फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म 'द केरला स्टोरी' बीते कई दिनों से विवादों में बनी हुई है। जैसे-तैसे फिल्म के मेकर्स को रिलीज की अनुमति मिल गई, जिसके बाद दर्शकों का भी फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 'द केरला स्टोरी' को एक तरफ जहां कई राज्यों में बैन का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। 'द केरल स्टोरी' फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। मूवी को लेकर देशभर में जमकर विवाद जारी है, बावजूद इसके फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई जारी है।

योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि यूपी में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'द केरला स्टोरी फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया जाता है।'

End Of Feed