The Lady Killer Twitter Review: अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की फिल्म देख लोग हुए कंफ्यूज, बोले 'बहुत बड़ी फ्लॉप...'
The Lady Killer Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'द' लेडी किलर' (The Lady Killer) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 'द लेडी किलर' को देखने के बाद लोगों ने ट्विटर पर बताया कि कैसी है अर्जुन-भूमि की फिल्म।
The Lady Killer
The Lady Killer Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की नई फिल्म 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) 3 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है। 'द लेडी किलर' के सिनेमाघरों में रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी किया था, जो लोगों को पसंद आया था। ऐसे में अब जिन लोगों ने ये फिल्म देख ली है उन्होंने ट्विटर पर अपने रिव्यू शेयर करने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने फिल्म को अधूरा बताया है तो कईयों को 'द लेडी किलर' कंफ्यूजन से भरी लगी है।संबंधित खबरें
खुद को नंबर 1 फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके लिखा, 'बोनी जी का लौंडा अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने 3 नवंबर के दिन एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है। दोनों की फिल्म 'द लेडी किलर' को पूरे भारत में केवल 11 शोज मिले हैं। ना ही फिल्म 11 थिएटर्स और स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बल्कि इसे केवल दिन में 11 शोज मिले हैं।' फिल्म को बहुत खराब ओपनिंग मिली है। एक यूजर ने लिखा फिल्म रिलीज होने से पहले ही डिजास्टर साबित होगी। एक यूजर ने फिल्म को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'द लेडी किलर प्यार, सेक्स, सच, झूठ और जुए और धोखे का एक बेजोड़ खेल है। भूमि पेडनेकर ने अपने रोल को शानदार निभाया और अर्जुन कपूर एक बार फिर शानदार हैं। जरुर देखें।'संबंधित खबरें
बता दें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर 'द लेडी किलर' को मुंबई और पुणे, भोपाल, अलीगढ़, अहमदाबाद और बाकी शहरों में केवल 4 शो हैं। दिल्ली में इसके दो शो हैं। बेंगलुरु और हैदराबाद सहित साउथ के किसी भी मेट्रो शहर में कोई शो नहीं है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म पहले दिन केवल 10 लाख रुपये भी बड़ी मुश्किल से कमा पाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited