The Vaccine War Box Office Collection Day 1: फिसड्डी निकली विवेक अग्निहोत्री की मूवी, पहले ही दिन हुई फेल
The Vaccine War Box Office Collection Day 1: विवेक अग्रिहोत्री के निर्देशन में बनी द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) बीते दिन 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में मेकर्स को बड़ा झटका दे दिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
The Vaccine War Box Office Collection Day 1
The Vaccine War Box Office Collection Day 1: विवेक अग्रिहोत्री के निर्देशन में बनी द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) बीते दिन 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कमाई के मामले में मेकर्स को बड़ा झटका दे दिया है। फिल्म में नाना पाटेकर और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन एक्टर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने रोल के हिसाब से बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। फिल्म की कहानी कोरोना काल की है, और वैज्ञानिकों के एंगल को दर्शा रही है। कोरोना के आने के बाद हर कोई वैक्सीन का इंतजार कर रहा था। वैज्ञानिकों के लिए वो वैक्सीन बनाने का सफल कैसा रहा है, उन्हें किन किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म इन सभी घटनाओं को बेहतरीन अंदाज से दिखा रही है।
यह भी पढ़ें- Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1: डबल डिजिट में भी ओपनिंग नहीं कर पाई कंगना की चंद्रमुखी 2, देखें कलेक्शन
विवेक की आखिरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, हालांकि यह फिल्म कमाई के मामले में पिछती नजर आ रही है। आइए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन की इतनी कमाई
नाना पाटेकर स्टारर द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन 1 से 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है, जो काफी कम है। अगर फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड पर बढ़ोत्तरी नहीं होती है तो मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है। फिल्म को फुकरे 2 और चंद्रमुखी 2 से तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited