The Vaccine War Box Office: नाना पाटेकर भी नहीं बचा पाए द वैक्सीन वॉर की डूबती नैया, फिल्म ने तीन दिन में कमाए महज इतने करोड़
The Vaccine War Box Office Collection Day 3: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म में नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीन दिन में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
The Vaccine War Box Office Collection (credit pic: instagram)
The Vaccine War Box Office Collection Day 3: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) को दर्शकों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए है। फिल्म की कहानी कोरोना वैक्सीन पर आधारित है। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में नाना पाटेकर की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। मेकर्स को उम्मीद दी थी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह धमाल मचा देगी। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है?
ये भी पढ़ें- Gadar 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल- आमिर खान साथ आएंगे नजर, Ott प्लेटफॉर्म ने इस प्रोजेक्ट के लिए ऑफर की मोटी रकम
तीसरे दिन द वैक्सीन वॉर ने कमाए इतने करोड़
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 85 लाख रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 90 लाख रुपये का बिजनेस किया था। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म ने कुल मिलाकर 3. 25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 28 सितंबर को रिलीज किया गया था।
फिल्म के निर्देश विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि द वैक्सीन वॉर पहली Bio- Science मूवी है। फिल्म में दिखाई गई कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited