The Vaccine War Box Office Day 2: दूसरे दिन बैठा नाना पाटेकर की फिल्म का भट्टा, लाखों में सिमटा आंकड़ा

The Vaccine War Box Office Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर और फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की हालत दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर खराब नजर आई। हैरत की बात तो यह है कि आंकड़े मात्र लाखों में ही सिमट कर रह गए।

द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

The Vaccine War Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर और फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को बहुत पसंद आया था, साथ ही समीक्षकों ने भी 'द वैक्सीन वॉर' की जमकर तारीफ की थी। लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पा रही है। पहले दिन तो मूवी की हालत खराब ही दिखी, वहीं दूसरे दिन भी 'द वैक्सीन वॉर' मात्र लाखों में ही सिमट कर रह गई।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर और विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) फिल्म दूसरे दिन मात्र 85 लाख रुपये ही कमा पाई। ऐसे में मूवी मात्र दो दिन में केवल 1.70 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। बता दें कि फिल्म में नाना पाटेकर के साथ-साथ अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और रायमा सेन ने भी अहम भूमिका अदा की है।

End Of Feed