The Vaccine War First Review: R. Madhavan ने विवेक अग्निहोत्री को बताया 'मास्टर स्टोरीटेलर', देखें पोस्ट

The Vaccine War First Review: बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कलाकार आर माधवन (R. Madhavan) को अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) दिखाई, जिसकी एक्टर ने जमकर तारीफ की है। आर माधवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विवेक को मास्टर स्टोरीटेलर बताया है और कहा है कि द वैक्सीन वॉर दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

The Vaccine War First Review

The Vaccine War First Review: बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जल्द ही अपनी नई फिल्म द वैक्सीन वॉर लेकर दर्शकों के सामने होंगे। द कश्मीर फाइल्स जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने के बाद विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर पर लगातार मेहनत कर रहे हैं ताकि उनके दर्शक निराश न हो। विवेक अग्निहोत्री की मेहनत रंग लाती भी दिख रही है क्योंकि आर माधवन (R. Madhavan) ने हाल में उनकी फिल्म देखी है और द वैक्सीन वॉर की जमकर तारीफ की है। आर माधवन ने कहा है कि विवेक अग्निहोत्री मास्टर स्टोरीटेलर हैं, जो दर्शकों को हंसाते हैं, रुलाते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
आर माधवन ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की तारीफ में लिखा है, 'मैं अभी-अभी द वैक्सीन वॉर देखी है और मेरा दिमाग खुल गया है। मैं भारतीय रिसर्चर्स की मेहनत को सलाम करता हूं, जिन लोगों ने वो वैक्सीन बनाई, जिससे देख के लोगों की जान बच सकी। ये शानदार फिल्म मास्टर स्टोरीटेलर विवेक ने बनाई है, जो दर्शकों को हंसाते हैं, रुलाते हैं, तालियां बजाने पर मजबूर करते हैं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed