Bollywood पर राज चलाते हैं ये 4 परिवार, एक ने तो पूरी इंडस्ट्री पर ही कर रखा है सालों से कब्जा

Bollywood Families who Rule the Industry: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जो काफी हद तक पूरी इंडस्ट्री पर ही रूल कर रहे हैं। वो भी कई सालों से। इस लिस्ट में सलमान खान के परिवार, कपूर परिवार का नाम भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bollywood Familes

Bollywood Familes

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bollywood Families who Rule the Industry: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जो काफी हद तक पूरी इंडस्ट्री पर ही रूल कर रहे हैं। वो भी कई सालों से। इस लिस्ट में सलमान खान के परिवार, कपूर परिवार का नाम भी शामिल हैं। कपूर परिवार तो बीते कई दशकों से लगातार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान से लेकर राज कपूर, ऋषि कपूर और न जाने कितने ही एक्टर्स बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान दे चुके हैं और कई अभी भी लगातार काम कर रहे हैं। कपूर परिवार के साथ ही धर्मेंद्र के परिवार के कई लोग भी लगातार इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं। हाल ही में सनी देओल की मूवी गदर 2 ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए इन परिवारों पर एक नजर डालते हैं।

कपूर परिवार

पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, शम्मी कपूर, शशी कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, करण कपूर, कुणाल कपूर, संजना कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर ये कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने काम से महत्वपूर्ण योगदार दिया है।

बच्चन परिवार

अमिताभ बच्चन के परिवार ने भी लगातार बॉलीवुड में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार काम कर रहे हैं। अब उनके नाती अगस्त्या का भी डेब्यू होने वाला है।

खान परिवार

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के परिवार के कई लोग भी बॉलीवुड में लगातार काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में सलमान खान के दोनों भाई अरबाज और सोहेल के साथ ही आमिर खान के भांजे इमरान खान और शाहरुख खान की बेटी सुहाना का नाम भी जुड़ने वाला है।

देओल परिवार

धर्मेद्र के परिवार यानी देओल परिवार के लोग भी लगातार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल और उनके तीनो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल भी बॉलीवुड में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी के साथ ही सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल का भी डेब्यू हो गया है।

सनी देओल की गदर 2 ने हाल ही में 500 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था। वहीं बॉबी देओल भी अब अपकमिंग मूवी एनिमल में नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited