Sholay के इस जबरदस्त सीन की फिल्म से हो गई थी छुट्टी, 49 साल बाद अब हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, डालें एक नजर!

Sholay Iconic Scene: बॉलीवुड की कुछ सबसे ज्यादा आइकॉनिक फिल्मों में से एक शॉले (Sholay) के एक ऐसे सीन का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे 49 साल पहले रिलीज की गई फिल्म से हटा दिया गया था। आइए यहां इस वायरल फोटो पर एक नजर डालते हैं।

Sholay Iconic scene

Sholay Iconic Scene: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), हेमा मालिनी (Hema Malini), अमजद खान (Amzad Khan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) स्टारर फिल्म शोले (Sholay), बॉलीवुड की कुछ सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। रिलीज के 49 साल बाद भी फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी हाइप है। इस आइकॉनिक फिल्म को बड़े पर्दे पर कई बार दोबारा रिलीज किया गया है, और हर बार फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स ही मिलता है। फिल्म के सभी सीन, गानें और डायलॉग्स एक दम सुपरहिट साबित हुए थे। हालांकि अब सोशल मीडिया पर फिल्म का एक सीन काफी वायरल हो रहा है। साथ ही यह दावा भी किया जा रहा है कि शोले के इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था। इसपर एडिटर की कैंची चल गई थी। यहां सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'

49 साल बाद शोले का ये सीन हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस सीन की एक तस्वीर फैंस को एक्साइट कर रही है। इस को ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। तस्वीर में शोले के लीड विलेन अमजद खान उर्फ गब्बर खड़ा हुआ नजर आ रहा हैं। वहीं जमीन पर सचिन पिलगांवकर, दर्दनाक हालत में लेटे हुए दिख रहे हैं।

End Of Feed