Tiger 3 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 12 करोड़ कमा चुकी है टाइगर 3, बिके इतने टिकट

Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मूवी टाइगर 3 अब जल्द ही 2 दिनों के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन पर नजर डालें तो यह 12 करोड़ की कलेक्शन के पार जा चुका है।

Tiger 3 Advance Booking

Tiger 3 Advance Booking (Credit: Instagram)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tiger 3 Advance Booking : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) अब जल्द ही 2 दिनों के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। दीवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर 2023 को मूवी दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही मूवी को लेकर सलमान खान फैंस के बीच काफी हाइप है। काफी लम्बे समय के बाद सलमान खान की किसी फिल्म के लिए ऐसी हाइप देखी जा रही है। इससे पहले रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान, बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। अब टाइगर 3 पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- Fact Check: Salman Khan-Aishwarya Rai Bachchan ने दिवाली पार्टी में एक दूसरे को लगाया गले? जानें सच

फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन पर नजर डालें तो यह 12 करोड़ की कलेक्शन के पार जा चुका है। फिल्म के टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं। हालांकि फिल्म की कमाई में दीवाली पूजन रोड़ा बन सकता है। रात को मूवी के शो खाली रहने की उम्मीद है। आइए फिल्म के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Tiger 3 के लिए बिके इतने एडवांस टिकट

फिल्म टाइगर 3 ने हिंदी 2डी में 4,35,913 टिकट और तेलुगु 2डी के लिए 14,158 टिकट बेच दिए हैं। यह फिल्म तमिल में भी रिलीज होगी जिसके 1957 टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि सलमान खान की ये फिल्म 35-40 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited