Tiger 3 Advance Booking: शुरू हुई सलमान खान-कैटरीना कैफ की टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग, पहले दिन बिके रिकॉर्ड टिकट

iger 3 Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड टिकट बेच लिए हैं। जिसके बाद अब फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि मूवी को एक बड़ी ओपनिंग मिल सकती हैं।

Tiger 3 Advance Booking

Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अब बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए तैयार है। सलमान अब अपने टाइगर के अवतार में दोबारा लौट रहे हैं। अपनी मोस्ट सक्सेसफुल फ्रेचाइजी टाइगर के तीसरे सीक्वल के साथ भाईजान की वापसी होने वाली है। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी दमदार एक्शन करती नजर आने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी इस बार विलेन के खूंखार अवतार में दिखेंगे। मूवी 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले अब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रविवार को मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसके टिकट भी धड़ल्ले से बिक गए है। आइए फिल्म के पहले दिन के एडवांस बुकिंग पर एक नजर डालते हैं।

टाइगर 3 के 56,000 टिकट बिके

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 ने पहले ही दिन 56,100 एडवांस टिकट बेच दिया है। जिसके साथ ही अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है, जो शायद अब तक की सबसे बड़ी सलमान खान की फिल्म हो सकती है।

End Of Feed