Tiger 3 Box Office Collection Day 11: बुलेट ट्रेल नहीं अब माल गाड़ी की रफ्तार से चल रही है टाइगर 3, 11वें दिन हुई इतनी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 11: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और 11वें दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा खासा रहा है। फिल्म को देश के साथ ही बाहरी देशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है।

Tiger 3 Box Office Collection Day 11

Tiger 3 Box Office Collection Day 11

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Tiger 3 Box Office Collection Day 11: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और 11वें दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा खासा रहा है। फिल्म को देश के साथ ही बाहरी देशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटीक्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। टाइगर 3 में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के कैमियो भी जमकर पसंद किए जा रहे हैं। इस साल रिलीज हुई पठान के बाद शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ टाइगर 3 में ही स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं।
फिल्मों को जबरदस्त एक्शन और मसाला फिल्म बताया जा रहा है। हालांकि सलमान खान के फैंस को जितना फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से उम्मीद थी, उसमें फिल्म थोड़ी मात खाती नजर आ रही है। आइए फिल्म के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

सलमान खान की टाइगर ने की इतनी कमाई

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने 11वें दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 249.70 करोड़ तक पहुंच गया है, अब फिल्म 250 करोड़ क्लब में शामिल होते होते रह गई है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited