Tiger 3 Quick Review: Salman Khan के एक्शन सीन्स देखकर सीट से कूद पड़े दर्शक, Katrina Kaif-Emraan Hashmi ने भी दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

Tiger 3 First Half Review: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अदाकारा कैटरीना कैफ की नई फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म टाइगर 3 का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए टाइम्स नाउ हिन्दी की टीम थिएटर में मौजूद है। आइए आपको बताते हैं कि टाइगर 3 का फर्स्ट हाफ कैसा है?

Katrina Kaif and Salman Khan

Katrina Kaif and Salman Khan

Tiger 3 First Half Review: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म टाइगर 3 का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे, जो अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाल की थी, जिस कारण इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ सुबह-सुबह देखी जा सकती है। फिल्म टाइगर 3 को देखने के लिए टाइम्स नाउ हिन्दी की टीम भी सुबह-सुबह थिएटर पहुंची और अब इसका फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है। आइए आपको बताते हैं सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 कैसी है?

जानिए फर्स्ट हाफ तक कैसी है Salman Khan-Katrina Kaif की टाइगर 3?

टाइगर अभिनेता सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्म सीरीज है, जिस कारण उनके फैंस उन्हें टाइगर भी बुलाते हैं। फिल्म टाइगर 3 दर्शकों को निराश नहीं करती है और सलमान खान को उसी अंदाज में पर्दे पर पेश करती है, जिसमें दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। फिल्म टाइगर 3 के फर्स्ट हाफ में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। सलमान खान का स्वैग दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहता है। कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी कमाल की अदाकारी करते दिखाई देते हैं।

Tiger 3 के सेकेंड हाफ का रहेगा इंतजार

फिल्म टाइगर 3 का फर्स्ट हाफ देखने के बाद अब इसके सेकेंड हाफ का इंतजार है। फिल्म टाइगर 3 के सेकेंड हाफ में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों के कैमियो भी हैं, जो इसे अलग ही स्तर पर ले जाएंगे। आप फिल्म टाइगर 3 का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए टाइम्स नाउ हिन्दी के साथ जुड़े रहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited