Tiger 3 First Review: फैन्स के लिए एक्शन-थ्रिलर का डबल डोज होगी Salman Khan की फिल्म, मिली इतने स्टार की रेटिंग
Salman Khan's Tiger 3 First Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। इस फिल्म को शानदार रेटिंग मिली है और इसे सॉलिड एक्शन एंटरटेनर बताया गया है।
ऑलवेज बॉलीवुड ने सलमान खान की 'टाइगर 3' का फर्स्ट रिव्यू जारी करते हुए इसे 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस दिवाली इस टाइगर के फॉल और राइज को देखने के लिए तैयार हो जाइए....टाइगर 3 एक्शन से भरपूर एक सॉलिड थ्रिलर है, जो काफी हद तक आपको सारी चीजें पेश करती है। फिल्म में सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस बेहद दमदार है।' बता दें इस फिल्म की रनिंग टाइम मेकर्स ने थोड़ा बढ़ा दिया है। फिल्म में और भी कई सीन्स जोड़े गए हैं, जो दर्शकों को पसंद आएंगे।
सलमान खान की 'टाइगर 3' मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी है। फिल्म में भाईजान के अपोजिट पहली बार विलेन के रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान की शानदार केमिस्ट्री एक बार फिर नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में शाहरुख खान का भी धांसू कैमियो है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited