Tiger 3 First Review: फैन्स के लिए एक्शन-थ्रिलर का डबल डोज होगी Salman Khan की फिल्म, मिली इतने स्टार की रेटिंग

Salman Khan's Tiger 3 First Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। इस फिल्म को शानदार रेटिंग मिली है और इसे सॉलिड एक्शन एंटरटेनर बताया गया है।

Salman Khan's Tiger 3

Salman Khan's Tiger 3 First Review: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) इस दिवाली यानी 12 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तहत किया गया है। सलमान खान की 'टाइगर 3' के लिए भाईजान के फैन्स ने काफी सालों तक इंतजार किया है। ऐसे में अब टाइगर के किरदार में उन्हें बड़े परदे पर देखा सभी लोगों के लिए बड़ा तोहफा होगा। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक सलमान खान की 'टाइगर 3' को बेहद शानदार रिव्यू मिले हैं।

संबंधित खबरें

ऑलवेज बॉलीवुड ने सलमान खान की 'टाइगर 3' का फर्स्ट रिव्यू जारी करते हुए इसे 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस दिवाली इस टाइगर के फॉल और राइज को देखने के लिए तैयार हो जाइए....टाइगर 3 एक्शन से भरपूर एक सॉलिड थ्रिलर है, जो काफी हद तक आपको सारी चीजें पेश करती है। फिल्म में सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस बेहद दमदार है।' बता दें इस फिल्म की रनिंग टाइम मेकर्स ने थोड़ा बढ़ा दिया है। फिल्म में और भी कई सीन्स जोड़े गए हैं, जो दर्शकों को पसंद आएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed