Salman Khan इस दिन रिलीज करेंगे Tiger 3 का टीजर, शूट से लीक हुईं फोटोज से लगा अंदाजा

Tiger 3 : भाईजान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म टाइगर 3 को लेकर नई जानकारी सामने आई है। टाइगर 3 के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर फैंस अब फ़िल्म के टीजर का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फैंस की इसी परेशानी को ख़त्म करते हुए मेकर्स ने टीजर की रिलीज़ डेट की अनाउन्स्मेंट कर दी है। आइए जानते हैं किस दिन आएगा फिल्म का टीजर

Tiger 3

Tiger 3 Teaser Release Date : सलमान खान ( Salman Khan) के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अपने फैंस को खुश करते हुए भाईजान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर लेकर आ रहे हैं। फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाईजान जल्द ही अपने चाहने वालों को खुश करने वाले हैं। जी हां इस साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म टाइगर 3 को लेकर जानकारी सामने आई हैं। दरअसल टाइगर 3 निर्देशक मनीष शर्मा के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें भाईजान एक्शन सीन की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकते है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी हो जाएगी और टीम फैंस के लिए टीजर लेकर आएगी।

इस दिन आएगा टाइगर 3 का टीजरखबरों के अनुसार सलमान खान और शाहरुख खान स्टार फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है। फिल्म के निर्देशक-निर्माता 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म टीजर रिलीज करने वाले हैं। इस खबर के बाद से भाईजान के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

फ़िल्म रिलीज की बात करें तो टाइगर 3 इस साल 10 नवंबर दिवाली के मौके पर सिनमाघरों में दतस्क देगी। टाइगर 3 को शाहरुख खान की फ़िल्म 'फ़ैन' निर्माता मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।वायरल तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म एक्शन से भरपूर होगी। टाइगर 3 में सलमान खान के साथ शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) , कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) , इमरान हाशमी , रणवीर शौरी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

End Of Feed