Tiger 3 Twitter Reaction: टीजर देख फैंस हुए भौचक्का, भाईजान की तारीफ में दिल खोलकर किया ट्वीट

Tiger 3 Twitter Reaction: अपनी हुकूमत दिखाते हुए सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं। टीजर देखने के बाद फैंस जमकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कोई फिल्म को सुपरहिट बता रहा है तो कोई इसे पुरानी कहानी बोल रहा है। आइए जानते हैं टाइगर 3 का टीजर देखने के बाद फैंस ने कैसे रिएक्ट किया है।

Tiger 3 Twitter Reaction

Tiger 3 Twitter Reaction

Tiger 3 Twitter Reaction: सलमान खान( Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का धमाकेदार टीजर आ गया है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए सलमान खान ने पावर पैक धमाका दिया है। टीजर को देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई है। अपनी हुकूमत दिखाते हुए सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं। टीजर देखने के बाद फैंस जमकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कोई फिल्म को सुपरहिट बता रहा है तो कोई इसे पुरानी कहानी बोल रहा है। आइए जानते हैं टाइगर 3 का टीजर देखने के बाद फैंस ने कैसे रिएक्ट किया है।

एक फैन ने टीजर की शेयर कहा कि बॉलीवुड का बाप वापस। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि मैं सलमान खान की इस फिल्म का टीजर देख पागल हो गया हूँ और फिल्म का इंतज़ार नहीं कर पा रहा. वहीं फिल्म का फेमस डायलॉग लिख फैंस ने कहा कि 'जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं।

बता दें कि टाइगर 3 का टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म रिलीज होने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं. भाईजान के फैंस फिल्म के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं. वहीं टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited