Tiger 3 Worldwide Box office Collection: दुनिया भर में 'पठान'-'जवान' के आगे झुक गया 'टाइगर 3' का सिर, कमाए केवल इतने करोड़

Salman Khan's Tiger 3 Worldwide Box office Collection: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर-3' (Tiger 3) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान स्टारर 'पठान' और 'जवान' को मात नहीं दे पाई है। 'टाइगर 3' का कलेक्शन देख निर्माता भी निराश हैं।

Salman Khan and Katrina Kaif

Tiger 3 Worldwide Box office Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर-3' (Tiger 3) को निर्माताओं ने 12 नवंबर यानी दिवाली के खास मौके पर रिलीज किया। इस फिल्म को लेकर लोगों के अंदर काफी क्रेज था। बीते दिन 'टाइगर 3' के रिलीज होने के बाद कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुए, जिसमें दर्शकों को सिनेमाघरों में तालियां बजाते और डांस करते हुए देखा गया। फिल्म ने रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी दर्ज कराई थी। ऐसे में अब सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए देखें ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने दुनिया भर में पहले दिन 48 से 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कई लोगों का यह मानना है कि अगर ये फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज हुई होती तो बॉक्स ऑफिस पर इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी जा सकती थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ओपनिंग डे पर केवल 40 से 41 करोड़ के बीच कमाई करने में सफल रही है। हालांकि फिल्म के सही आंकड़े सामने आने अभी बाकी हैं।

बता दें सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' को मात नहीं दे पाई है। कई रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि फिल्म 'गदर 2' से भी पीछे रह गई है।

End Of Feed