Tiger Shroff को 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए मिले 165 करोड़ रुपये! प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
Bade Miyan Chote Miyan: टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने साथ में पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बड़े मियां छोटे मियां में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म के लिए टाइगर को कितनी फीस मिली थी।
Bade Miyan Chote Miyan (credit Pic: Instagram)
Bade Miyan Chote Miyan: जैकी भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट पर 250 करोड़ रुपये का कर्ज होने की बात सामने आई थी। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने वाले क्रू मेंबर्स ने बकाया पैसे नहीं देने की बात कही थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बनैर ने अक्षय कुमार को उनकी चार फिल्मों के लिए 165 करोड़ रुपये दिए थे। अब निर्माता सुनील दर्शन ने इन रिपोर्ट्स के का खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा टाइगर श्रॉफ की फीस के करीब है।
सुनील ने अपने इंटरव्यू में रहा कि आपने जो अक्षय कुमार की फीस का का आंकड़ा बताया है उस पर कोई कमेंट नहीं कर सकती हूं। लेकिन ये आंकड़ा टाइगर श्रॉफ की फीस के करीब है।
प्रोड्यूसर ने किया टाइगर श्रॉफ की फीस का खुलासा
बैनर को जैकी और उनके पिता वासु भगनानी चलाते हैं। टाइगर ने पूजा एंटरटेनमेंट के साथ गणपथ और बड़े मियां छोटे मियां में काम किया है। लेकिन ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई। वहीं, अक्षय ने बड़े मियां छोटे मियां, बेल बॉटम, मिशन रानीगंज और कटपुतली में काम किया था। सुनील से पूछा गया कि अक्षय को कितना पेमेंट मिला। अगर टाइगर को 165 करोड़ रुपये मिले है? इस पर प्रोड्यूसर ने कमेंट करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रोडक्सन हाउस को नई प्लानिंग के साथ चलने की जरूरत है। रिपोर्ट्स आई थी कि पूजा एंटरटेनमेंट अपन 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए अपने ऑफिस का 7वां फ्लोर बेच रहे हैं। हालांकि इन रिपोर्ट्स को अफवाह बताया गया। प्रोडक्शन हाउस ने बयान जारी कहा कि हम कोई हिस्सा नहीं बेच रहे हैं। 7वें फ्लोर पर कुछ काम चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited