Tiger Shroff ने Akshay Kumar का बनाया अप्रैल फूल, लोगों ने कहा 'ओवरएक्टिंग हो गई'...
Tiger Shroff Pranks Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो काफी मजेदार है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के को एक्टर अक्षय कुमार संग प्रैंक किया।
Tiger Shroff Pranks Akshay Kumar
Tiger Shroff Pranks Akshay Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो पावर पैक परर्फॉर्मर एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही कलाकार फिल्म को प्रमोट करने में व्यस्त हैं सिर्फ यही नहीं अक्सर सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। आज टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिखाया की कैसे अप्रैल फूल के दिन उन्होंने अक्षय संग प्रैंक किया । टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए मजेदार वीडियो की एक झलक।
वीडियो में देखने को मिला की टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) कोकाकोला की बॉटल तेज से हिलाते हैं, जिससे उसके अंदर गैस और बड़ जाती है। इसके बाद अक्षय आते हैं और टाइगर उन्हे कोक की बॉटल को खोलने के लिए बोलते हैं, लेकिन तभी सारा झाग उनके अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के मुंह पर आ गिरता है। यही देख सभी वहां हसने लगते हैं और अक्षय सभी के उपर बाकी सारी कोल्डड्रिंक फेंक देते हैं। दरअसल आज पूरी दुनिया 1 अप्रैल को अप्रैल्स फूल डे मानती है, जिसमें हर कोई एक दूसरे का उल्लू बनाता है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा की सर थोड़ी सी ओवरएक्टिंग हो गई। वहीं दूसरा यूजर ने लिखा की भाई क्या क्रीनज है ये?। बात दें की जहां कई लोगों को यह पसंद आया वहीं दूसरे इसे बकवास प्रैंक बात रहे हैं। आने वाली 10 अप्रैल को फिल्म बड़े परदे पर रिलीज होगी, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। कहानी दो ऑफिसर की है जो अपने देश को बचाने के लिए जी जान लगा देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited