'गणपत' के फ्लॉप होने के बावजूद Tiger Shroff पर मेहरबान हैं मेकर्स, झोली में फिर गिरी एक्शन पैक्ड फिल्म

Tiger Shroff Signs Action Packed Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई थी, जो कि बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रही। लेकिन इसके बाद भी टाइगर श्रॉफ पर मेकर्स मेहरबान नजर आए। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक एक्शन पैक्ड मूवी साइन की है।

टाइगर श्रॉफ ने साइन की नई एक्शन फिल्म

टाइगर श्रॉफ ने साइन की नई एक्शन फिल्म

Tiger Shroff Signs Action Packed Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी मूवीज लगातार फ्लॉप साबित हुईं। बीते अक्टूबर में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'गणपत' (Ganapath) भी अपना कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि इसके बाद भी मेकर्स टाइगर श्रॉफ पर मेहरबान रहते हैं। दरअसल, हाल ही में टाइगर श्रॉफ की झोली में एक्शन पैक्ड मूवी गिरी है, जिसे एक्टर ने साइन भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें: The Archies Trailer Twitter Review: लोगों पर फिर चला जोया अख्तर का जादू, सुहाना खान की एक्टिंग ने गाड़े झंडे

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की इस एक्शन पैक्ड मूवी को आनंद पंडित (Anand Pandit) प्रोड्यूस करेंगे, वहीं इसका निर्देशन शिवम नायर करेंगे। टाइगर श्रॉफ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आनंद पंडित ने एक्शन पैक्ड फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की थी और इस फिल्म के लिए दिमाग में टाइगर श्रॉफ को रखा था। ऐसे में उन्होंने टाइगर श्रॉफ से बातचीत की और खुद एक्टर को भी स्क्रिप्ट पसंद आई। इस बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "फिल्म का निर्देशन शिवम नायर करेंगे, जो कि 'नाम शबाना' के लिए जाने जाते हैं। शिवम पांडे ने नीरज पांडे के साथ उनकी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' पर भी काम किया है। अब वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं।"

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 'हीरो नंबर 1' (Hero No. 1) की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के खाते में 'सिंघम अगेन' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्में भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited